Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा AMU, अंधाधुंध फायरिंग में 3 छात्र घायल

AMU

Aligarh Muslim University

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में सोमवार रात दो छात्र गुटों के बीच जमकर फायरिंग हुई। ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना से विश्वविद्यालय कैंपस में दहशत फैल गई। छात्र गुटों के बीच हुई गोलीबारी में यूनानी चिकित्सा की तैयारी कर रहे छात्र सहित तीन लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कैंपस में फायरिंग की सूचना पर एएमयू के प्रॉक्टर प्रो। वसीम अहमद, प्रॉक्टोरियल टीम और सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस फायरिंग की घटना की जांच कर रही है।

फायरिंग की घटना अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के वीएम हाल की है। बताया जाता है कि देर रात करीब 11 बजे वीएम हॉल के बाहर कुछ छात्र बैठे हुए थे। इसी बीच नकाबपोश बाइक सवार छात्र वहां आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुन बाहर बैठे छात्रों के बीच भगदड़ मच गई। वह जान बचाने के लिए कमरे में छिपने लगे। फायरिंग करने वाले नकाबपोश यूनिवर्सिटी (AMU) के एसएस नार्थ हॉल पहुंचे। यहां भी उन्होंने फायरिंग कर दहशत फैला दी।

गोली लगने से तीन छात्र हुए घायल

इस बीच किसी काम से जा रहे यूनानी चिकित्सा की तैयारी कर रहे छात्र सादिक अली गोली लगने से घायल हो गए। इनके अलावा अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके के धौर्रा माफी निवासी फिरोज आलम और पुरानी चुंगी निवासी अब्दुल्ला को भी गोली लगी है। सभी का इलाज चल रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए फायरिंग करने वाले छात्रों की पहचान कर रही है।

Newsclick के दफ्तरों पर छापा, अभिसार शर्मा सहित कई पत्रकार हिरासत में

एएमयू (AMU) में फायरिंग की घटना को लेकर प्रॉक्टर प्रो मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि जिन लोगों ने फायरिंग की है वह सभी लोग बाहर के हैं। यूनिवर्सिटी का कोई भी स्टूडेंट इसमें शामिल नहीं है। यह बड़ा संगीन मामला है इस पर हम पूरी कार्यवाई करने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ लोगों के नाम शायद आ भी गए हैं, जिन लोगों के नाम आए हैं उनके खिलाफ नामजद रिपोर्ट होगी। यह फायरिंग दो जगह हुई है, एक वीएम हाल में और दूसरा एसएस नॉर्थ हाल में। एसएस नॉर्थ के अंदर तीन लोग घायल हुए हैं। जो लोग घायल हुए हैं उसमें कोई भी छात्र नहीं है।

Exit mobile version