Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भीषण सड़क हादसा: ट्रक से टक्कर लगने के बाद कार में लगी आग, पांच लोग जिंदा जले

Fire on car after collision

ट्रक से टकराने के बाद कार में लगी आग

उत्तर प्रदेश में आगरा के खंदौली क्षेत्र में आज सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए भीषण सड़क हादसे में कार में आग लगने से उसपर सवार सभी पांच लोगों की जिंदा जलने से मृत्यु हो गई।

इस भीषण सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ितों की हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने घटना स्थल से लौटने के बाद यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज सुबह करीब साढ़े चार बजे खंदौली इलाके में यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल के निकट दिल्ली की और जा रही कार ओवर टेक करने के प्रयास में दूसरी लाइन में आगे चल रहे कंटेनर के डीजल टैंक से टक्करा गई और उसमें में आग लग गई।

आग इतनी भीषण थी कि कार सवार सभी पांचों लोगों की जलने से मृत्यु हो गई है। उन्होंने बताया कि कंटेनर में भी आग लगी लेकिन उसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

अमेरिका में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1.80 करोड़ के पार, 3.19 लाख काल कालकवलित

उन्होंने बताया कि मृतकों अभी तक दो लोगों की पहचान पत्र के आधार पर आलमबाग निवासी कार चालक संदीप और उन्नाव के औरास इलाके के रहने वाले मुरली मनोहर बताये गये हैं। पुलिस अन्य की शिनाख्त का प्रयास कर रही है।

Exit mobile version