महाराजगंज। जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र में मथुरा नगर एक मैरिज हॉल में विधायक वीरेंद्र चौधरी तथा पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह के समर्थकों के बीच जमकर हंगामा (Fierce ruckus) हुआ। शनिवार की रात लगभग तीन घंटे तक हुए हंगामा में गाड़ियों के शीशे भी टूटे। आनंद नगर कस्बा का राजनैतिक माहौल गरम है।
बताया जा रहा है कि अराजक तत्वों ने निर्वाचित विधायक वीरेंद्र चौधरी की बोलोरो गाड़ी की तोड़फोड़ की। जानकारी होने पर विधायक ने मौके पर मौजूद पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह के समर्थकों पर हमला का आरोप लगाया है। अब इसे वर्चस्व का संघर्ष बताया जा रहा है। बीती रात लगभग 12 बजे से लेकर 03 बजे रात तक हंगामा होता रहा। मौके पर पहुंची आनंद नगर पुलिस की सक्रियता ने मामले को थोड़ा नरम किया, लेकिन विधायक वीरेंद्र चौधरी अपने समर्थकों के साथ हमलावरों पर कार्रवाई पर अड़ गए।
केंद्रीय मंत्री के भाषण के दौरान मंच पर गिरा लोहे का स्टैंड, एक की मौत
कहते हैं पूर्व विधायक
पूर्व बजरंग बहादुर सिंह का कहना है कि यह घिनौना कार्य हमारे समर्थकों का नहीं है। हम लोग बिहार थे। शादी में शरीक होने के लिए अभी पहुँचे हैं। मैंने और मेरे समर्थकों ने एक साथ यहां नाश्ता किया है।
बोले सीओ
इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त चौबे का कहना है कि कुछ अराजकतत्वों ने विधायक वीरेंद्र चौधरी की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। इसको लेकर बवाल हुआ है। जांच की जा रही है। दोषी बख्शे नहीं जाएंगे।