फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA 2022) में सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने बड़ा उलटफेर करते हुए अर्जेंटीना टीम (Argentina) को 2-1 से मात दी।अब सऊदी अरब की इस शानदार जीत की खुशी में किंग सलमान ने बुधवार (23 नवंबर) को छुट्टी की घोषणा की है। ये अवकाश, पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के सभी कर्मचारियों के साथ साथ सभी छात्रों के लिए है।
सऊदी अरब की जीत के हीरो सालेह अलशेहरी और सलेम अल-दावसारी रहे, जिन्होंने एक-एक गोल दागे। अर्जेंटीना की ओर से मैच में इकलौता गोल लियोनेल मेसी ने किया।
अर्जेंटीना की टीम फिलहाल फीफा रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है। वहीं सऊदी अरब की टीम 51वें नंबर पर है। ऐसे में यह वर्ल्ड कप के इतिहास के एक बड़े उलटफेर में से एक है।
सऊदी अरब को मौजूदा वर्ल्ड कप के ग्रुप-सी में अर्जेंटीन, मेक्सिको और पोलैंड के साथ रखा गया है। अब सऊदी अरब आने वाले मैचों में मेक्सिको और पोलैंड का सामना करेगी। यदि वह इन मैचों में अच्छा प्रदर्शन करती है तो वह नॉकआउट दौर में पहुंच जाएगी। वहीं हार के बाद अर्जेंटीना की टीम पर प्रेशर बढ़ गया है। अर्जेंटीना की टीम पिछले 36 मैचों से अजेय थी, ऐसे में उसका यह स्ट्रीक भी टूट गया। इटली के नाम सबसे ज्यदा 37 मैचों में नहीं हारने का रिकॉर्ड है, जो मेसी की टीम नहीं तोड़ सकी