Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

FIFA Final: मेसी ने रचा इतिहास, फाइनल में उतरते ही ये रिकॉर्ड किया अपने नाम

Lionel Messi

Lionel Messi

कतर का लुसैल स्टेडियम फीफा विश्व कप-2022 (FIFA World Cup) के फाइनल मैच की मेजबानी कर रहा है। इस फाइनल मैच में मौजूदा विजेता फ्रांस की टीम के सामने है लियोनल मेसी (Messi) की कप्तानी वाली अर्जेंटीना। मेसी जहां अपना पहला विश्व कप जीतने की ख्वाहिश को पूरा करने चाहेंगे तो फ्रांस खिताब बचाना चाहेगी। इस मैच के साथ ही मेसी ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

मेसी (Messi)  फाइनल में अर्जेंटीना की स्टार्टिंग इलेवन का हिस्सा हैं। इसी के साथ वह विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा 26 मैच खेलने वाला खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में मेसी ने जर्मनी के लोथा मथेउस को पीछे छोड़ा है जिन्होंने विश्व कप में 25 मैच खेले थे।

तीसरे नंबर पर जर्मनी के ही मिरोस्लाव क्लोज हैं जिन्होंने फीफा विश्व कप में जर्मनी के लिए 24 मैच खेले थे। इटली के पाउलो मालडिनी ने विश्व कप के 23 मैचों में हिस्सा लिया था।

लोकायुक्त पर अन्ना हजारे कमेटी की रिपोर्ट को शिंदे कैबिनेट की मिली मंजूरी

मेसी के देश के डिएगो माराडोना और जर्मनी के उवा जीला के नाम विश्व कप में 21-21 मैच खेलने का रिकॉर्ड है।

अर्जेंटीना ने अपना आखिरी विश्व कप 1986 में जीता था। इससे पहले वो 1978 में विश्व कप जीतने में सफल रहा था। मेसी इस बार तीन दशक से ज्यादा समय से चले आ रहे सूखे को खत्म करने की कोशिश करेंगे।

Exit mobile version