ब्रसेल्स (बेल्जियम)। कतर में फीफा फुटबाल विश्व कप (FIFA WC) मैच में मोरक्को से बेल्जियम की हार के बाद रविवार को राजधानी में ब्रसेल्स में कई जगह पर दंगा भड़क गया। गुस्साए प्रशंसकों ने आगजनी कर कई कारों को फूंक दिया।
पुलिस प्रवक्ता इलसे वान डी कीरे ने बताया कि शाम करीब सात बजे स्थिति को सामान्य किया जा सका। शरारती तत्वों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने 12 दंगाइयों को हिरासत में लिया है। दंगाइयों पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस को पानी की बौछार करने के अलावा आंसू गैस के गोले दागने पड़े।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा, दंगाइयों ने आतिशबाजी सामग्री, प्रोजेक्टाइल और लाठियों का इस्तेमाल किया। सार्वजनिक राजमार्ग पर आग लगा दी। इस दंगे में एक पत्रकार को भी चोट आई है।