बलिया। बच्चों का खरीद फरोख्त करने वाले गिरोह ने एक महिला के पंद्रह दिन के नवजात बच्चे को डेढ़ लाख रुपए में बेच दिया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नवजात बच्चा व एक लाख 23 हजार नौ सौ रुपए के साथ एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को फेफना थाना गुड़िया देवी पत्नी संतोष राम निवासी रूदलपुर गायघाट ने तहरीर दिया था कि 22 अप्रैल को नोनिया देवी पत्नी गोरख निवासी पिठाइच थाना बांसडीह कोतवाली ने अपने पति संतोष राम पुत्र रामविलास व डा. लालबहादुर पुत्र राजनाथ सिंह निवासी हुसेनाबाद थाना बांसडीह कोतवाली ने मिलकर मेरे पंद्रह दिन के बच्चे को एक लाख 45 हजार में जितेन्द्र कुमार यादव पुत्र बाबूलाल यादव निवासी रौसिंहपुर थाना फेफना को बेच दिया है।
उन्होंने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में फेफना थाने के उप निरीक्षक रामगोपाल त्यागी ने मुखबीर की सूचना पर कपूरी में एसआर पेट्रोल पम्प के सामने स्थित मकान में छापा मारकर नवजात शिशु के साथ मौजूद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पंचतत्व में विलीन हुए विधायक सुरेश श्रीवास्तव, बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि
एसपी ने कहा कि चारों उस वक्त नवजात शिशु के बेचने के सम्बन्ध में पैसे के लेन-देन को लेकर इकट्ठा हुए थे। पुलिस ने मौके से गिरफ्तार सन्तोष राम, लाल बहादुर सिंह जीवेन्द्र कुमार यादव व नोनिया देवी के कब्जे से 15 दिन का चोरी हुआ नवजात शिशु व कुल एक लाख 23 हजार भी बरामद किया। पुलिस चारों को जेल भेज दिया। नवजात शिशु को उसकी मां को सुपुर्द कर दिया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई की पीड़िता ने जमकर प्रशंसा की।