फर्रुखाबाद। कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस व एसओजी की टीमों ने घेराबंदी कर 15 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस क्षेत्राधिकारियों के पर्यवेक्षण में जिले में बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत पुलिस को शुक्रवार को एक और सफलता मिली है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की देर रात प्रभारी निरीक्षक कंपिल आरके सिंह एवं एसओजी टीम प्रभारी अशोक कुमार तथा सर्विलांस टीम प्रभारी जगदीश भाटी ने अपने हमराह पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन रुदायन परिसर के पास बने एक मंदिर की करीब संदिग्ध बदमाशों की घेराबंदी की। इस बीच पुलिस टीम ने एक बदमाश को दबोच लिया।
एसपी ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस व एसओजी की टीम ने सूचना के आधार पर एक बदमाश को पकड़ा गया है। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त 15 हजार का इनामी बदमाश गंगा सिंह पुत्र लटूरी सिंह निवासी ग्राम सलेमपुर थाना पटियाली जनपद कासगंज है। पूछताछ में पता चला है कि वह ट्रेन से भागने की फिराक में था, लेकिन इससे पूर्व वह पुलिस टीम द्वारा दबोच लिया गया।
बदमाश पर थाना कंपिल में विभिन्न अपराधिक धाराओं में तीन अभियोग पंजीकृत हैं और उसका अपराधिक इतिहास पड़ोसी जनपद में भी खंगाला जा रहा है। अभियुक्त का थाने से विधिक कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया गया। इनामी बदमाश के पास से पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार के अवैध असलाह मिलने की जानकारी नहीं दी गई है।