शाहजहांपुर। पुलिस ने गौकशी व जानलेवा हमले के मामले में साढ़े तीन साल से फरार चल रहे पंद्रह हजार के इनामी बदमाश को कटरा थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने शनिवार को यह बताया कि बीती रात थाना कटरा क्षेत्र में खैरपुर चौराहे के पास पुलिस व बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई।
इस दौरान पुलिस ने जानलेवा हमले व गौकशी के मामले में फरार चल रहे जनपद बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के परतापुर चौधरी निवासी आरिफ को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ने बताया कि आरिफ के खिलाफ करीब आधा दर्जन मुकदमे पंजीकृत है। आरिफ थाना कटरा पर पंजीकृत हत्या के प्रयास व गौकशी के मामले में वर्ष 2018 से फरार चल रहा था।
उस पर पंद्रह हजार का इनामी भी घोषित था। काफी दिनों से पुलिस उसकी तलाश में थी।