Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दमनद्वीप से फरार पचास हजार के इनामी अपराधी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

दमनद्वीप से दोहरे हत्याकांड मामले में फरार पचास हजार के इनामी अपराधी को बुधवार की शाम एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई ने सिविल लाइंस थाना क्षेत्र से स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया। टीम ने उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन एवं 560 रुपये बरामद किया है।

गिरफ्तार आरोपित प्रतापगढ़ जिले के कन्धई थाना क्षेत्र में स्थित सोनाही गांव निवासी शमशाद उर्फ समीर है। इसके खिलाफ दमनद्वीप के नानी दमन थाने में एक अप्रैल 2018 को हुई अजय पटेल एवं धीरेन्द्र पटेल की हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। वारदात के बाद शमशाद फरार था। इसकी गिरफ्तारी के लिए पचास हजार का इनाम घोषित किया गया है।

एसटीएफ के प्रयागराज फील्ड इकाई के पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपित ने बताया कि अपने परिचित अलीम के साथ ट्रक में खलासी का काम करने के लिए यहां से कलकत्ता शहर गया। जहां प्रतापगढ़ के कौहड़ौर थाना क्षेत्र में स्थित वाजिदपुर गांव निवासी मो. अनीस से मुलाकात हुई और वहां से उसके साथ दमनद्वीप चला गया और धीरे-धीरे एक दूसरे से परिचित होते-होते दमन के रहने वाले दीपक भाई के साथ काम करने लगा।

दीपक के धन्धे में लाखों की आमदनी होती थी। इसी कमाई को लेकर दमन के ही अजय पटेल एवं धीरेन्द्र से तनातनी हो गई। वर्ष 2013 में दीपक के भाई की हत्या कर दी गई। इस तरह दीपक के साथ हुई गैंगवार के दौरान अजय पटेल एवं धीरेन्द्र पटेल की हत्या कर दी गई। वारदात के बाद वह वहां से भाग निकला, जिसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी। लेकिन अबतक बचता रहा। हालांकि आज कहीं भागने की फिराक में प्रयागराज जक्शन पर ट्रेन में सवार होने के लिए सिविल लाइस पहुंचा और मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया। इसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है। आगे की कार्रवाई दमनद्वीप पुलिस करेगी।

Exit mobile version