एसटीएफ ने प्रतापगढ़ में दिनदहाड़े ज्वैलर्स की दुकान में हुए लूट मामले में वांछित चले रहे पचास हजार के ईनामी लुटेरे को भंगवा चुंगी जोगपुर गांव के पास से बुधवार दोपहर गिरफ्तार किया। इसके खिलाफ प्रयागराज एवं प्रतापगढ़ में कुल 15 लूट के मुकदमें दर्ज किये गए है।
एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु कुमार ने बताया कि पकड़ा गया शातिर लुटेरा प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना क्षेत्र स्थित गुलरा निवासी नावेद अख्तर पुत्र मोहम्मद वशीर है। टीम ने इसके कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस एवं 230 रुपये नगद बरामद किया है। इसके खिलाफ 15 आपराधिक मुकदमें दर्ज है। विगत काफी दिनों से तलाश की जा रही थी। इसकी गिरफ्तारी के लिए पचास हजार का ईनाम घोषित किया गया है।
पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने के बाद वह सूरत, मुम्बई, में छिपकर रहने लगा। लूटे हुए माल के जेवर उसने उपरोक्त लूट में शामिल इरशाद, शुभम, शेबू, शहिद बाबा आदि के साथ मिलकर सूरत में बेचकर पैसों को आपस में बांट लिया।
50 हजार के इनामी वांछित बदमाश को STF ने किया गिरफ्तार
पैसों के बंटवारे के बाद शेबू और शुभम शाहिद बाबा के साथ कहीं चले गए तथा कुछ लोग वापी, गुजरात में किराये का कमरा लेकर फरारी में रहने लगे। उसे फरवरी में पता चला कि उसकी गिरफ्तारी के लिए पचास हजार का ईनाम घोषित कर दिया गया।
पूछताछ के दौरान बताया कि इसके अतिरिक्त लूट के अन्य मुकदमों प्रतापगढ़ के रानीगंज, मान्धाता, जेठवारा, लालगंज, नगर कोतवाली, प्रयागराज के मऊआइमा एवं थरवई में पंजीकृत है। वर्ष 2015 में प्रयागराज के मऊआइमा थाना क्षेत्र में आठ किलोग्राम चांदी लूटा था। वर्ष 2018 तक रानीगंज थाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल भी हो गया था। इसके खिलाफ नगर कोतवाली में विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके जेल भेजा जा रहा है।