गोरखपुर की एसटीएफ फील्ड यूनिट ने सोमवार को पचास हजार रुपये के इनामी बदमाश को झारखंड से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त ने फर्जी दस्तावेज के जरिये लोगों को किसान दिखाकर करोड़ों रुपये ठगे थे। अभियुक्त का एक संगठित गिरोह है, जिसको वो संचालित करता था।
गोरखपुर के एसटीएफ फील्ड यूनिट में तैनात पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त महाराजगंज जिले के पड़री खुर्द निवासी शम्भू नाथ गुप्ता है। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम था। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि सदर ब्लॉक के शिकारपुर में उसका राइस मिल है। इसी राइस मिल पर सरकारी धान की खरीदारी किया जाने लगा।
यह क्षेत्र के परिचित लोगों एवं किसानों से पेंशन आदि का लालच देकर उनसे फोटो, खतौनी, आधार कार्ड आदि लेकर बैंक में खाता खोला और एक्टिवेटेड सिम लेकर खातों में लगा दिया। इन्हीं खातों में सरकारी दर पर धान खरीद दिखाकर रकम भिजवाता था, फिर उस पैसे को किसानों से निकलवा कर अपने ले लेता था।
इस तरह से उसने लगभग करोड़ों रुपये अर्जित कर लिया है। एसटीएफ ने गिरफ्तार अभियुक्त महाराजगंज थाना कोतवाली में दाखिल किया जा रहा है, अग्रिम कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।
गौरतलब है कि वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत ज्ञात हुआ कि जनपद में भारी संख्या में जनता को फर्जी किसान के रूप में दिखाकर उनके फर्जी एकाउंट व हस्ताक्षर युक्त चेकबुक एवं क्रय केन्द्रों का डिजिटल सिग्नेचर बनवाकर पैसे निकाल लेता है। इसके बाद पुलिस ने एसटीएफ की मदद ली।