Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

LIVE टीवी शो में दो नेताओं के बीच मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे

LIVE TV show

LIVE TV show

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में लाइव टीवी शो (LIVE TV show) के दौरान मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, लाइव शो में इमरान खान की पीटीआई और पीएमएल-एन के दो नेता आपस में भिड़ गए और मारपीट ऐसी हुई कि चैनल के लोगों को बीच-बचाव करना पड़ा. दरअसल, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सीनेटर अफनान उल्लाह खान और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता और वकील शेर अफजल खान मारवात पाकिस्तानी एंकर जावेद चौधरी के एक्सप्रेस न्यूज टॉक शो (LIVE TV show) में डिबेट में शामिल हुए थे, जहां डिबेट के दौरान अचानक दोनों के बीच बहस हो गई और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान दोनों ओर से लात-घूसे भी चले.

Video

पाकिस्तान के एक न्यूज़ चैनल के स्टूडियो में डिबेट हो रही थी। इसमें इमरान खान की पार्टी PTI के नेता और उनके वकील शेख मरवत और नवाज शरीफ की पार्टी PML-N के सांसद अफनान उल्ला के बीच बहस हो रही थी।

बुधवार को हो रही बहस के दौरान करप्शन के मुद्दे पर दोनों के बीच तनाव बढ़ गया। बताया जा रहा है कि डिबेट के दौरान अफ्नाउल्लाह के इमरान खान पर की गई टिप्पणी से शेर अफजल नाराज हो गए। इसके बाद शेख मरबत अचानक सीट से उठे और बाजू में बैठे अफनान पर टूट पड़े।

हालांकि अफनान ने इस दौरान खुद को संभाला और मरबत को दूर फेंक दिया। इस दौरान शो के होस्ट जावेद चौधरी सिर्फ दोनों से मारपीट न करने की गुजारिश करते रहे। हालांकि इनकी लड़ाई नहीं रूकी। जल्द ही ये दोनों लड़ते-लड़ते फ्रेम के बाहर चले गए।

निर्माणाधीन अपार्टमेंट का एक हिस्सा भरभराकर ढहा, दो की मौत

आपको बता दें कि पाकिस्तान के नेशनल चैनलों में हाथपाई की ये इकलौती घटना नहीं है। जून 2021 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व स्पेशल असिस्टेंट फिरदौस आशिक अवान ने सांसद सांसद कादिर खान मंडूखेल की गिरेबां पकड़कर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था।

इससे कुछ महीने पहले अप्रैल में विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी इसी शो में आपा खो बैठे थे। उनसे कश्मीर मुद्दे पर सवाल किया गया था जिसके बाद वो बुरी तरह से भड़क उठे थे।

Exit mobile version