Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जमीनी बंटवारे को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे, तीन घायल

Beaten

Beaten

औरैया। जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव में जमीनी बंटवारे को लेकर दो पक्षों में झगड़ा (Fight) हो गया जिसमें तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया है।

थाना क्षेत्र के गांव रामनगर भैसोल निवासी दीपक कुमार पुत्र लज्जाराम ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि हमारे पिता घर के बाहर दरवाजे पर बैठे थे। तभी हमारा भाई सुनील कुमार व उनकी पत्नी पुष्पा देवी जमीन के बंटवारे को लेकर लाठी डंडे लेकर आई और मारपीट करने लगी। चीख पुकार की आवाज सुनकर बचाने आये तो मुझे भी मारपीट कर घायल कर दिया।

वहीं, दूसरे पक्ष सुनील कुमार पुत्र लज्जाराम निवासी गांव रामनगर भैसोल निवासी ने थाने में दी तहरीर में कहा है। हम अपने दरवाजे पर बैठे थे तभी हमारे भाई दीपक कुमार, बहनोई करन सिंह व पिता लज्जाराम आये और मुझे गाली गलौज करने लगे जब मैंने विरोध किया तो मुझे लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया।

मुझे बचाने आई मेरी पत्नी पूजा देवी को भी मारा पीटा। पुलिस ने दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर घायलों को डाक्टरी परीक्षण हेतु अस्पताल भेज दिया।

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि जमीनी बंटवारे को लेकर पिता पुत्र में झगड़ा हो गया था, जिसको लेकर लाठी डंडे चल गये। घायलों को अस्पताल भेज दिया है तथा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version