Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चेकिंग के दौरान सिपाही से की मारपीट, फाड़ दी वर्दी

UP Police Sub Inspector Recruitment

UP Police Sub Inspector Recruitment

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चौक चौराहे पर चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार चार युवकों ने सिपाही (Constable) के साथ अभद्रता कर मारपीट की। हाथापाई के दौरान वर्दी फाड़ दी और नेम प्लेट भी नोच ली। आरोपितों ने लाइन हाजिर कराने की धमकी देते हुए अर्दब में लेकर जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने चारों के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की है।

शनिवार देर शाम सिपाही अभिषेक चौक चौराहे के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी चरक चौराहे की ओर चौक ओर तेज रफ्तार एक स्कूटी पर सवार चार युवक आते दिखाई दिए। जिन्हें पुलिसकर्मी ने इशारा कर रोकने का प्रयास किया। पर पुलिस को देखते ही स्कूटी स्वार रफ्तार बढ़ाकर भागने लगे। जिन्हें सिपाही अभिषेक ने दौड़ाकर रोक लिया। रोकते ही चारों युवक आग बबूला हो गए और अभद्रता करने लगे।

विरोध करने पर चारों सिपाही से भिड़ गए। अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए चारों लाइन हाजिर कराने की धमकी देने लगे। हाथापाई के दौरान सिपाही की वर्दी फाड़ दी और नेम प्लेट नोच ली। हंगामे की सूचना पर कुछ ही देर में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंच गए।

ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत में 4 की मौत, 15 मजदूर घायल

सहायक पुलिस चौक आईपी सिंह के मुताबिक चारों आरोपितों की पहचान चौक के यहियागंज निवासी तुषार मिश्रा, ठाकुरगंज के प्रेम विहार कॉलोनी निवासी अनुराग, चौक के सरायमाली खां निवासी गोपाल मिश्रा व सआदतगंज के कश्मीरी मोहल्ला निवासी आदिल के रूप में हुई। चारों आरापेतों का शांति भंग में चालान कर कार्रवाई की गई है।

Exit mobile version