नई दिल्ली| नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) यूजी 2020 की ‘आंसर की’ को लेकर एनईईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। आपत्ति दर्ज करने का आज आखिरी दिन है।
UP ITI में दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद एडमिशन प्रक्रिया शुरू
स्टूडेंट्स दो बजे तक आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आपको बता दें कि एनटीए नीट परीक्षा में आंसर की पर हर सवाल पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 1000 रुपए प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। अगर चुनौती सही पाई जाती है तो प्रोसेसिंग फीस वापस दे दी जाएगी। बिना प्रोसेसिंग फीस के कोई चुनौती स्वीकार नहीं की जाएगी। नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके स्टूडेंट्स आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
क्लैट परीक्षा की आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का आज आखिरी दिन
एक मेडिकल स्टूडेंट के अभिभावक सुधा शेनाय ने बताया कि हर साल स्टूडेंट्स आंसर के साछ ओएमआर शीट भी चेक करते हैं, लेकिन इस साल यह संभव नहीं है। इस बार जिन स्टूडेंट्स ने क्वेशन पेपर पर रिस्पॉनस मार्क नहींकिया था, उन्हें प्रश्न पत्र के साथ बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई थी। इसलिए स्टूडेंट्स अपने रिस्पॉन्स को लेकर पूरी तरह से श्योर नहीं हैं।