Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नीतीश राज में घोटाले और भ्रष्‍टाचार छिपाने के लिए जलाई गईं फाइलें : तेजस्‍वी यादव

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के लिए सियासी घमासान चरम पर है। नेताओं और दलों ने अपनी पूरी ताकत प्रचार अभियान में झोंक दी है। नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। इस बीच महागठबंधन की ओर से सीएम कैंडिडेट राजद नेता तेजस्‍वी यादव ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उनके राज में प्रदेश में खूब घोटाले हुए। भ्रष्‍टाचार की फाइलें भी जलाई गईं।

तेजस्‍वी यादव ने पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि नीतीश के राज में 60 से ज्‍यादा घोटाले हुए हैं। उन्‍होंने कहा कि सृजन घोटाला भी इसी दौरान हुआ है।

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी नेताओं की हत्या के पीछे लश्कर का हाथ: आईजी विजय कुमार

तेजस्‍वी ने कहा कि इन घोटालों का सच छिपाने के लिए फाइलें भी जलाई गईं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में कमाई, पढ़ाई, दवाई के लिए क्‍या किया? उनकी सरकार आई तो कमाई, पढ़ाई, दवाई और सिंचाई के लिए सुनवाई की जाएगी। उन्‍होंने कहा कि बिहार में 15 वर्ष के शासनकाल में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग चौपट करने के साथ-साथ दो पीढ़ियों का वर्तमान और भविष्य बर्बाद किया है इसीलिए वह बेरोजगारी, नौकरी, कारख़ाने, निवेश और पलायन पर कभी कुछ नहीं बोलते। नल जल योजना पर निशाना साधते हुए तेजस्‍वी ने कहा नीतीश कुमार के मुख्‍यमंत्री रहते प्रदेश में भ्रष्‍टाचार बहुत बढ़ गया है।

मुंगेर के पीडि़त परिवार की करेंगे मदद

तेजस्‍वी यादव ने कहा कि मुंगेर की घटना जालियावाला बाग की तरह की घटना थी। उनकी सरकार आई तो वह मुंगेर के पीड़ि़त‍ की मदद करेंगे।

Exit mobile version