Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कमल हसन की होगी संसद में एंट्री, DMK देगी राज्यसभा चुनाव का टिकट

Kamal Haasan

Kamal Haasan

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कडगम (DMK) ने आज बुधवार को ऐलान कर दिया कि पार्टी 19 जून को होने वाले द्विवार्षिक राज्यसभा चुनाव में राज्य की 6 सीट में से 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, साथ ही उसने एक सीट सहयोगी फिल्म अभिनेता कमल हासन (Kamal Haasan) की पार्टी मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) को आवंटित कर दिया। इसके बाद कमल हासन का राज्यसभा जाने का रास्ता साफ हो गया है।

डीएमके ने संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा के लिए अपने वर्तमान सांसद सीनियर एडवोकेट पी विल्सन को फिर से नामित किया है और 2 अन्य लोगों के नाम भी उम्मीदवार के रूप में घोषित कर दिया है। इसमें सलेम से पार्टी के नेता एसआर शिवलिंगम और प्रख्यात कवि, लेखक तथा पार्टी पदाधिकारी रुकय्या मलिक उर्फ ​​कविगनर सलमा शामिल हैं।

चुनावी करार के तहत MNM को मिली सीट

राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन सत्तारूढ़ डीएमके के अध्यक्ष भी हैं, पार्टी ने चेन्नई में जारी एक बयान में कहा कि कमल हासन (Kamal Haasan)  की पार्टी को एक सीट का आवंटन 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मक्कल निधि मय्यम के साथ चुनावी समझौते के तहत किया गया है।

तमिलनाडु से राज्यसभा के 6 सदस्य 24 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं। इनमें पीएमके के अंबुमणि रामदास और एमडीएमके के शीर्ष नेता वाइको भी शामिल हैं। राज्य विधानसभा में अपनी और अपने सहयोगियों के संख्याबल के आधार पर, 6 सीट में से डीएमके चार सीट आसानी से जीत सकती है, जबकि राज्य में मुख्य विपक्षी दल ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कडगम (AIADMK) बीजेपी सहित अन्य सहयोगियों के समर्थन से 2 सीट जीत सकती है।

डीएमके की ओर से राज्यसभा की एक सीट कमल हासन (Kamal Haasan) की पार्टी को दिए जाने के बाद फिल्म अभिनेता के संसद के ऊपरी सदन में जाने का रास्ता साफ हो गया है। कमल हासन इन दिनों अपनी फिल्म ठग लाइफ के प्रमोशन में बिजी हैं। मणिरत्नम द्वारा निर्देशित यह फिल्म जल्द ही दर्शकों के बीच रिलीज होने वाली है।

इंटरनेशनल फिल्म सिटी में बनने वाले फिल्म इंस्टीट्यूट में यूपी के युवाओं को मिलेगी वरीयता

सत्तारुढ़ पार्टी की ओर से एक सीट मक्कल नीधि मय्यम को दिए जाने के बाद कमल हासन की पार्टी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि कमल हासन के पक्ष में प्रस्ताव पेश किया गया है। एमएनएम ने घोषणा की है कि वह कमल हासन को राज्यसभा भेजेगी।

Exit mobile version