रतन टाटा (Ratan Tata) की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में दाखिल किया गया था। जहां बुधवार 9 अक्टूबर को उन्होंने अंतिम सांस ली। रतन टाटा के निधन से पूरा देश शोक में डूब गया है। पीएम मोदी से लेकर कई पॉलिटिशियन, बिजनेसमैन ही नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री ने देश-विदेश के इस दिग्गज इंडस्ट्रियलिस्ट को श्रद्धांजलि दी है।
अजय देवगन ने अपने एक्स अकाउंट हैंडल पर ‘आस्क अजय’ नाम से लाइव सेशन की घोषणा की थी। लेकिन रतन टाटा (Ratan Tata) के निधन की खबर सुनते ही उन्होंने अपना लाइव सेशन कैंसिल किया और उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। अपने ट्वीट में अजय ने लिखा, ”पूरी दुनिया आज एक दूरदर्शी टैलेंट के निधन पर शोक मना रही है। रतन टाटा की लेगसी आने वाली पीढ़ियों को भी हमेशा प्रेरित करती रहेगी। हमारे देश के लिए उनका योगदान अतुलनीय है। आपका शुक्रिया, ओम शांति।”
रोहित शेट्टी ने कहा ‘रियल हीरो’
करण जौहर लिखते हैं, “भगवान आपकी आत्मा को शांति दे मिस्टर रतन टाटा (Ratan Tata) , पूरी दुनिया आपका विजन और आपकी विरासत को आप मिस करेगी।” रोहित शेट्टी ने प्रणाम इमोजी के साथ लिखा है कि रियल हीरो, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।
अनुष्का शर्मा अपनी सोशल मीडिया लिखती हैं कि श्री रतन टाटा के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। वो सच में एक आइकन और भारत के ताज थे। आपने कई जिंदगियों को संवारा है। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।
सलमान खान ने दी श्रद्धांजलि
इन सेलिब्रिटीज के अलावा आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे, सुष्मिता सेन ने भी रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी है। तो ‘भाईजान’ सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर प्रणाम इमोजी के साथ ट्वीट करते हुए लिखा है कि मिस्टर टाटा (Ratan Tata) के जाने से हमें बहुत ज्यादा दुख हुआ।
रतन टाटा के अंतिम दर्शन को उमड़े लोग, राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई
सुष्मिता सेन अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि क्या शानदार इंसान थे। आर आई पी सर।
संजय दत्त लिखते हैं कि इंडिया ने आज एक असली दूरदर्शी बिजनेसमैन को खोया है। उनकी वजह से कइयों की जिंदगी में रौशनी आई है। उन्होंने हमेशा बाकियों की मदद करने के लिए की कोशिश की है। रतन जी, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।