देहरादून। फिल्म निर्माता व निर्देशक प्रकाश झा (Prakash Jha) ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास कार्यालय पर मुख्यमंत्री पुुुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) से भेंट की। इस अवसर दाेनाें के बीच उत्तराखंड में फ़िल्म निर्माण की नई संभावनाओं के साथ राज्य फ़िल्म नीति के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
इस माैके पर मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने सरकार की ओर से लगातार किए जा रहे प्रयासों की जानकारी प्रकाश झा काे दी। प्रकाश झा ने उत्तराखंड सरकार के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि नई फिल्म नीति स्वागतयाेग्य है।
उत्तराखंड की नई फिल्म नीति से स्थानीय फिल्म निर्माण और शूटिंग को और बढ़ावा मिलेगा।