Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फिल्म सुपरस्टार रजनीकांत की प्रशंसकों से अपील, न करें राजनीति की बात

rajnikant

rajnikant

चेन्नई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने सोमवार को अपने प्रशंसकों से विनम्रतापूर्वक अपील की कि वे राजनीति में प्रवेश नहीं करने के निर्णय पर उनसे पुनर्विचार करने की बात कर उन्हें दुखी ना करें। रजनीकांत ने गरिमा और अनुशासन बनाये रखकर विरोध प्रदर्शन करने वालों की तारीफ करते हुए कहा कि यह दुखद है कि हाईकमान के आदेशों का उल्लंघन कर ऐसे विरोध प्रदर्शन किये गये। उन्होंने कहा,“इसके बाद भी मुझसे मेरे निर्णय पर पुनर्विचार करने और राजनीति में प्रवेश करने के लिए दबाव बनाने के लिए ऐसे विरोध प्रदर्शनों का आयोजन कर मुझे आगे दुखी ना करें।”

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में होगा चौथा टेस्ट मैच

रजनीकांत ने अपने ट्विटर पेज पर किये पोस्ट में राजनीति में प्रवेश नहीं करने के अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने से साफ इंकार किया है। उन्होंने दोहराया कि उन्होंने अपने स्वास्थ्य की स्थिति और कोरोना वायरस महामारी के कारण राजनीति में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है। राजनीति में प्रवेश नहीं करने के निर्णय के विरोध में अपनी पार्टी रजनी मक्कल मंद्रम (आरएमएम) के कुछ निष्कासित सदस्यों और अन्य की ओर से किये गये प्रदर्शन की चर्चा करते हुए रजनीकांत ने कहा कि उन्होंने पहले ही विस्तार से कारण बता दिया था कि वह राजनीति में क्यों नहीं प्रवेश कर सकते तथा अपने निर्णय से अवगत करा दिया था।

NTA ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा जारी किए एड्मिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड

इससे पहले वर्ष 2018 के नव वर्ष के मौके पर रजनीकांत ने राजनीति में प्रवेश की पुष्टि की थी और कहा था कि 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व अपनी राजनीतिक पार्टी की शुरूआत करेंगे तथा तमिलनाडु की सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। बहरहाल रजनीकांत ने अपने सभी पुरानी घोषणाओं से पीछे हट कर राजनीति में प्रवेश नहीं करने का फैसला किया है।

Exit mobile version