Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम योगी आदित्यनाथ से फिल्म निर्माता-निर्देशक व लेखक प्रकाश झा ने की भेंट

prakash

prakash

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश में देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी के निर्माण की योजना को चारों तरफ काफी सराहा जा रहा है। इसको लेकर बेहद उत्साहित बॉलीवुड के अभिनेता तथा निर्माता-निर्देशक भी जल्दी ही योजना पर काम शुरू होने का इंतजार करने के साथ समय-समय पर सीएम योगी आदित्यनाथ से विचार-विमर्श भी कर रहे हैं।

चीन का नकली सूरज, असली से है 10 गुना अधिक शक्तिशाली, जानें विशेषता

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने बीती एक दिसंबर को मुम्बई में सीएम योगी आदित्यनाथ से भेंट की तो आज यानी रविवार को प्रख्यात फिल्म निर्माता-निर्देशक व लेखक प्रकाश झा लखनऊ पहुंचे। प्रकाश झा ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर भेंट की। उनकी भी योजना लखनऊ के साथ प्रदेश के अन्य जिलों में फिल्मों की शूटिंग करने की है।

उत्तराखंड के प्रत्येक जिले में बनेगा निर्यात केंद्र, भेजा जाएगा एक-एक विशेष उत्पाद

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई के एक होटल में बीती एक दिसंबर को फिल्म जगत से जुड़े नामी कलाकारों निर्माता और निर्देशकों के साथ बातचीत में कहा था कि हम नोएडा में सिर्फ उत्तर प्रदेश के लिए नहीं, पूरी दुनिया के लिए फिल्म सिटी बनाने जा रहे हैं। फिल्म सिटी आपकी जरूरतों के अनुसार होगी, आप सुझाव दें। उसी के अनुसार अपने वादे के अनुरूप, नोएडा में देश ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।

Exit mobile version