Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात

cm yogi Madhur bhandarkar

सीएम योगी-मधुर भंडारकर

लखनऊ। महाराष्ट्र में हंगामे के बीच प्रख्यात फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। मधुर की यह मुलाकात मुख्यमंत्री आवास पर हुई। इस दौरान यूपी में फिल्म सिटी निर्माण को लेकर अहम चर्चा भी हुई। यूपी में फिल्म सिटी की घोषणा के बाद अभिनेत्री कंगना राणौत समेत कई फिल्मी हस्तियां सीएम योगी के एलान की सराहना कर चुके हैं।

सीएम योगी सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर लगातार एक्शन में

मुलाकात में कई और मुद्दे भी शामिल रहे। मुख्यमंत्री योगी ने मधुर भंडारकर को राम मंदिर के प्रसाद के तौर पर प्रभु राम का सिक्का दिया, इसके अलावा रामचरित मानस, तुलसी माला और भव्य दिव्य कुम्भ की कॉफी टेबल बुक प्रदान की।

आपको बता दें कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने कहा था कि देश को एक अच्छी फिल्म सिटी की जरुरत है। उत्तर प्रदेश यह जिम्मेदारी को लेने को तैयार है। हम देश की सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी तैयार करेंगे। इसकी स्थापना के लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना एक्सप्रेसवे का क्षेत्र बेहतर होगा।

कंगना ने ट्वीट किया, योगी आदित्यनाथ जी की ओर से किए इस एलान की मैं सराहना करती हूं। हमें फिल्म इंडस्ट्री में कई सुधारों की जरूरत है। सबसे पहले हमें एक बड़ी फिल्म इंडस्ट्री की जरूरत है, जिसे भारतीय फिल्म उद्योग कहा जाए। हॉलीवुड को भी इससे फायदा मिल सके।

राजीव शर्मा के संपर्क में रहने वाले कई और पत्रकार स्पेशल सेल की रडार पर

एक इंडस्ट्री, लेकिन कई फिल्म सिटी। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, लोगों का मानना है कि भारत में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री सबसे बड़ी इंडस्ट्री है, जोकि गलत है। तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री ने खुद को बेहद अच्छा साबित करते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया है। अब यहां की फिल्में कई भाषाओं में रिलीज होती हैं। यहां तक कि कई हिंदी फिल्में रामोजी राव हैदराबाद में शूट की जाती हैं।

Exit mobile version