नई दिल्ली| दिग्गज ओडिया फिल्मकार राज गोपाल मिश्रा का सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 72 वर्ष के थे।
सूत्रों ने बताया कि मिश्रा ने सीने में दर्द की शिकायत की और भुवनेश्वर के पास जटानी में अपने आवास पर थे। कुछ देर बाद ही उनका निधन हो गया ।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘पोपटलाल’ हुए गोकुलधाम सोसाइटी से लापता!
भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के पूर्व छात्र रहे मिश्रा ने लगभग तीन दशकों के अपने करियर में बड़ी संख्या में ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन कर ओडिया फिल्म उद्योग में एक विशेष पहचान बनाई थी। वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे।
ओडिया फिल्म उद्योग में अमूल्य योगदान के लिए मिश्रा को पिछले महीने प्रतिष्ठित गुरु केलुचरण महापात्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। राजू मिश्रा के नाम से लोकप्रिय फिल्मकार को प्रतिष्ठित जयदेव सम्मान से भी सम्मानित किया गया था।