नई दिल्ली| आईआईएम इंदौर कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) की फाइनल आंसर की 14 दिसंबर तक जारी कर सकता है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठे थे, वो कैट की आधिकारिक वेबसाइट से फाइनल आंसर की चेक कर सकेंगे। फाइनल आंसर की में प्रोविजनल आंसर की में आपत्ति दर्ज कराने के बाद के सवालों को भी मिलाया जाता है। आपको बता दें कि 8 दिसंबर को कैट परीक्षा की आंसर की जारी की गई है।
परीक्षाओं को लेकर कल शिक्षा मंत्री देंगे बच्चों के सवालों के जवाब
आपको बता दें कि अगर किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर आपत्ति है उसे 11 दिसंबर शाम पांच बजे तक दर्ज करवाया जा सकता है। आंसर-की के बाद कैट का रिजल्ट जारी होगा। रिजल्ट के बाद कटऑफ के आधार पर काउंसलिंग के जरिए दाखिला होगा।
देश के टॉप प्रबंधन संस्थानों के पोस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेंट कोर्सेज में दाखिले के लिए प्रस्तावित कॉमन एडमिशन टेस्ट ( कैट) कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षा 29 नवंबर को संपन्न हुई। कुल 227835 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड किया था।