Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

संघ लोक सेवा आयोग सीडीएस परीक्षा 2019 के फाइनल नतीजे हुये जारी

upsc

यूपीएससी

नई दिल्ली| संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कंबाइड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन 2020 (सीडीएस) के पेपर 2 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट यूपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

मेरिट लिस्ट में 196 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए  चुना गया है।  नीतीजे यूपीएससी की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन के नीचे पीडीएफ में चेक किए जा सकते हैं। यहां पास हुए उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट में पूरी विस्तृत जानकारी के साथ रोल नंबर भी दिए गए हैं।

पैडी अप्टन बोले-विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को आईपीएल में करना पड़ेगा संघर्ष

मेरिट लिस्ट में एसएसबी (SSB) द्वारा इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA, Dehradun) के 149वें कोर्स में एडमिशन के लिए हुए इंटरव्यू, इंडियन नेवल एकेडमी (INA) और इंडियन एयरफोर्स एकेडमी (IAFA) ट्रेनिंग कोर्स के लिए चयनित उम्मीदवारों के नाम हैं।

सीडीएस के पहले चरण की परीक्षा का आयोजन सितंबर 2019 में किया गया था। यूपीएससी ने बताया है कि ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी द्वारा फाइनल रिजल्ट घोषित होने के बाद अभ्यर्थी यूपीएससी की वेबसाइट पर अपने अंक देख सकेंगे।

Exit mobile version