Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फर्जी शिक्षकों को भुगतान करने वाला वित्त एवं लेखा कर्मचारी को गिरफ्तार

एसटीएफ ने रविवार को फर्जी शिक्षकों को भुगतान करने वाले बीएसए विभाग में तैनात वित्त एवं लेखा कर्मचारी जगदीश लाल श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तारी हुई है, बाकि अन्य की तलाश की जा रही है।

एसपी डॉ. श्रीपति ने बताया कि जनपद के अलग-अलग वित्त पोषित विद्यालयों में फर्जी अनुमोदन पर शिक्षक बने 17 जालसाजों के विरुद्ध बीते दिनों एसटीएफ ने सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।

इस मामले में वित्त एवं लेखा समेत 13 शिक्षक और प्रबंधक फरार चल रहे है। फरार नौ शिक्षकों पर पिछले दिनों 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इसके अलावा पूरे मामले की जांच के लिए क्षेत्राधिकारी सदर श्रीयस त्रिपाठी की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया है।

T-20 वर्ल्ड कप: कोहली की विराट पारी से भारत का चुनौतीपूर्ण स्कोर

गौरतलब है कि फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी कर रहे शिक्षकों की शासनस्तर पर जांच चल रही है। इसमें कई खुलासे हुए जो दूसरों के शैक्षिक प्रमाण पत्र के सहारे लोग नौकरी करते हुए पाये गए। इन सभी के खिलाफ अब एसटीएफ कार्रवाई कर रही है।

जनपद में भी जांच में कई अनुदानित स्कूलों में फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नियुक्तियों का मामला पकड़ में आया था। इसके बाद एसटीएफ ने बीती 09 जुलाई को बीएसए कार्यालय के वित्त एवं लेखा अधिकारी समेत 17 शिक्षकों, दलालो के विरुद्ध सदर कोतवाली में मुकदमा कराया था।

Exit mobile version