Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजी काशी, बाबतपुर एयरपोर्ट के पास हत्या से मचा हड़कंप

Constable shot dead his fellow constable

Constable shot dead his fellow constable

वाराणसी। जनपद के बाबतपुर एयरपोर्ट के पास ओवरब्रिज पर रविवार की शाम एक फाइनेंस कंपनी के वाहन सीजर वीर बहादुर सिंह (45) की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई। घटना को लेकर हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर फूलपुर, बड़ागांव और सिंधौरा थाने की पुलिस के साथ ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है। मौके पर छानबीन की जा रही है।

पलहीपट्टी निवासी वीर बहादुर सिंह एक फाइनेंस कंपनी में वाहन सीजर का काम करता था। बताया जा रहा है कि वह चारपहिया वाहन में अपने तीन साथियों के साथ सवार था।

वीर बहादुर सिंह को बाबतपुर एयरपोर्ट के समीप ओवरब्रिज पर एक चारपहिया वाहन सवार लोगों ने रुकने का इशारा किया था। वाहन के रुकते ही उसमें सवार लोगों ने वीर बहादुर के सिर को लक्ष्य कर गोली मार दी। इसके बाद सभी मौके से भाग निकले।

TMC नेता की गोली मारकर हत्या, कभी अधीर रंजन चौधरी के हुआ करते थे करीबी

आनन-फानन वीर बहादुर को मलदहिया स्थित निजी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीसीपी गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की वजह की जांच की जा रही है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की तीन टीम लगाई गई है।

Exit mobile version