Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

MP Budget: वित्त मंत्री ने पेश किया 4 लाख 21 हज़ार 32 करोड़ का बजट, कई बड़ी घोषणाएं की…

MP Budget

MP Budget

भोपाल । मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का आज बजट (MP Budget) पेश कर रहे हैं। ये बजट 4 लाख 21 हज़ार 32 करोड़ का है। यह मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav Government) का दूसरा वार्षिक बजट है। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने प्रदेश सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि 2047 तक मध्यप्रदेश का बजट 2 ट्रिलियन डॉलर पहुंचाना है

वित्त मंत्री ने कहा कि हमने बजट (MP Budget) प्रस्तुत करने से पहले जनता के सुझाव आमंत्रित किए थे और विषय विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया था, उनसे भी संवाद किया था। हमारे पास जनता के 1500 सुझाव आए थे। उन्होंने बजट में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समि की उपलब्धियों का उल्लेख किया और कहा कि मप्र में उद्योग आधारित गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।

उद्योंगो के लिए 18 नीतियां लाई गई हैं। उन्होंने कहा कि आगामी पाँच वर्षों में उद्योगों को लगभग तीस हज़ार करोड़ का इंसेंटिव दिया जाना प्रस्तावित है।

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मध्यप्रदेश का बजट (MP Budget) प्रस्तुत करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य प्रति व्यक्ति आय 22 लाख 35 हजार पहुंचाने का है। उन्होंने कहा कि एक जिला एक उत्पाद सरकार की प्राथमिकता में शामिल है और 19 जिलों के उत्पादों को जीआई टैग प्राप्त हो चुका है। लाड़ली बहना योजना में बहनों की राशि नहीं बढ़ाई गई है लेकिन उन्हें केंद्र सरकार की पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा। 39 नए औद्योगिक क्षेत्रों में 3 लाख नई नौकरियां सृजित होंगी।

19th Day of Telengana Tunnel Incident: 7 लोगों की तलाश में जुटी सेना-NDRF

बजट (MP Budget) में सरकार ने कोई नया टैक्स नहीं लगाया है। जगदीश देवड़ा ने कहा कि ‘हमने वित्त वर्ष 2025-26 का बजट जीरो वेस्ट बजटिंग प्रक्रिया से तैयार किया है। इसके माध्यम से बजट में प्रावधानित राशि सही योजना में, सही आकार में और सही परिणाम प्राप्त करने में सहायक रहेगी।

वर्ष 2003-04 में राज्य का सकल घरेलू उत्पाद 1 लाख 1 हजार 27 करोड़ था, जो वर्ष 2025-26 में 16 लाख 94 हजार 477 करोड़ अनुमानित है, अर्थात पिछले 22 वर्षों में इसमें लगभग 17 गुना की वृद्धि हुई है।’

Exit mobile version