Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मैनेजिंग एडिटर सुनील जैन का कोरोना से निधन, PM मोदी ने जताया दुख

managing editor Sunil Jain

managing editor Sunil Jain

देश भर में कोरोना संक्रमण का दौर जारी है। इसी बीच बिजनेस अखबार फाइनेंशियल एक्सप्रेस के प्रबंध संपादक सुनील जैन का शनिवार को कोरोना संक्रमण के बाद निधन हो गया। उनकी बहन संध्या जैन ने यह जानकारी दी। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सुनील को दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

सुनील की बहन संध्या जैन ने ट्वीट करते हुए कहा कि हमने आज शाम अपने भाई सुनील जैन को कोरोना के चलते खो दिया। एम्स के डॉक्टरों, कर्मचारियों ने वीरता से लड़ाई लड़ी, लेकिन दानव बहुत शक्तिशाली था। ईश्वर उनकी आगे की यात्रा का मार्गदर्शन करें; उन सभी के प्रति गहरा आभार, जो इन सबसे काले दिनों में हमारे साथ खड़े थे।

नोएडा पहुंचे सीएम योगी, वैक्सीनेशन सेंटरों का करेंगे निरीक्षण

शोक व्यक्त करते हुए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आपने हमें बहुत जल्द छोड़ दिया, सुनील जैन। मुझे आपके कॉलम पढ़ने और विविध मामलों पर आपके स्पष्ट और व्यावहारिक विचारों को सुनने की कमी खलेगी। आप अपने पीछे काम की एक प्रेरक श्रेणी को छोड़कर गए हैं। आपके दुखद निधन से आज पत्रकारिता कमजोर हुई है। परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना। ओम शांति।’

फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मालिक इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के कार्यकारी निदेशक अनंत गोयनका ने जैन को एक ऐसे दोस्त के रूप में वर्णित किया जो निर्विवाद सत्यनिष्ठ थे। इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी सुनील जैन के निधन पर दुख जताया है.

Sputnik-V की दूसरी खेप पहुंची भारत, जल्द आएगा एक खुराक वाला टीका

सुनील जैन ने 3 मई को अपने खराब स्वास्थ्य के बारे में ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा था कि वो एम्स में एडमिट हो चुके हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मदद के लिए आप सभी का धन्यवाद। मुझे यह भी नहीं पता कि सभी किसका शुक्रिया अदा करें। मैं अभी एम्स की इमरजेंसी में, सुरक्षित हाथों में हूं।

Exit mobile version