Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नकली सामान बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ एफआईआर

FIR

FIR

भदोही। प्रतिष्ठित कंपनी के नाम पर नकली सामान बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ शुक्रवार को भदोही की पुलिस ने कापी राइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज (FIR) किया ।

जांच अधिकारी मनीष गुप्ता ने बताया कि शहर के स्टेशन रोड स्थित चौरी बाजार निवासी दुकानदार रवि चौरसिया द्वारा कंपनी के नाम से फेविक्विक, टाटा-टी, टाइड और मैक्स रेजर बेचा जा रहा था। ग्राहकों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस के सहयोग से दुकान पर छापेमारी की गई, तो कई सामान नकली पाए गए।

दुकान में मिले 1310 पीस फेविक्विक, 650 पैकेट टाटा प्रीमियम टी, 610 पैकेट टाइड पाउडर और 620 पीस मैक्स रेजर बरामद कर जब्त कर लिया गया। जांच के दौरान खुद को फंसता देख दुकानदार फरार हो गया।

जांच अधिकारी मनीष गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मनीष गुप्ता ने स्वयं को मेसर्स टाटा कंज्यूमर, मेसर्स पिद्दीलाइट इंडस्ट्री और मेसर्स प्रोक्टर गैंबल्स कंपनी का जांच अधिकारी बताया। उनका कहना है कि जनपद में कई दुकानदारों द्वारा प्रतिष्ठित कंपनियों के नाम से नकली उत्पाद बेचे जा रहे हैं।

बताया कि गोपनीय ढंग से अन्य दुकानदारों के यहां जांच कराई जा रही है। प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि मनीष गुप्ता की तहरीर पर चौरी बाजार निवासी रवि चौरसिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Exit mobile version