Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम आतिशी के खिलाफ दर्ज FIR, केजरीवाल का BJP पर तीखा हमला

CM Atishi

CM Atishi

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (CM Atishi) पर चुनाव प्रचार के दौरान PWD और सरकारी वाहन के इस्तेमाल को लेकर FIR दर्ज हुई है। चुनाव आयोग की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने गोविंदपुरी थाने में पीडब्ल्यूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय कुमार के खिलाफ यह मामला दर्ज किया।

केजरीवाल का BJP पर निशाना

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “इनके नेता खुलेआम पैसा बांटते हैं, साड़ी, कंबल और सोने की चेन तक बांटते हैं। फर्जी वोट बनवाते हैं, फिर भी उनके खिलाफ एक भी FIR नहीं होती। लेकिन मुख्यमंत्री आतिशी जी (CM Atishi) पर तुरंत कार्रवाई कर दी जाती है।”

केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, “आम आदमी पार्टी इस सड़े-गले सिस्टम के खिलाफ लड़ रही है। हमें इसे जनता के साथ मिलकर बदलना और साफ करना है। लेकिन बीजेपी और कांग्रेस इसी भ्रष्ट व्यवस्था का हिस्सा बने हुए हैं।”

चुनाव आयोग में शिकायत का आधार

शिकायत के अनुसार, आतिशी ने 7 जनवरी को अपनी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान पीडब्ल्यूडी के टेंपो का उपयोग किया। कथित तौर पर, इस टेंपो का इस्तेमाल चुनाव सामग्री को उनके कार्यालय तक लाने के लिए किया गया था। चुनाव आयोग को इसकी शिकायत मिलने के बाद यह मामला दर्ज किया गया।

सीएम आतिशी (CM Atishi) का जवाब

एफआईआर को लेकर सीएम आतिशी (CM Atishi) ने कहा, “पूरे देश ने देखा कि प्रवेश वर्मा टीवी पर लाइव दिख रहे थे, जहां वे 1100 रुपये बांट रहे थे। उन्होंने बाद में ट्वीट कर बताया कि वे हेल्थ कैंप आयोजित कर रहे हैं। इसके अलावा, वे किदवई नगर में चादर बांटते नजर आए। लेकिन इन घटनाओं में चुनाव आयोग को कोई उल्लंघन नहीं दिखा। सवाल तो उठता है कि पुलिस और चुनाव आयोग किसके साथ हैं।”

आतिशी ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद जताई और कहा, “अगर ऐसा नहीं होता, तो यह सवाल उठेगा कि दाल में कुछ काला जरूर है।”

Exit mobile version