Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वसीम रिजवी के खिलाफ शाहजहांपुर में दर्ज हुई FIR, लगा यह आरोप

Wasim Rizvi

Wasim Rizvi

शिया वक्फ बोर्ड  के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी  के खिलाफ शाहजहांपुर  में एफआईआर  दर्ज की गई है। ये मुकदमा सदर बाजार थाने में लिखवाया गया है। वसीम रिजवी पर आरोप लगा है कि उन्होंने धार्मिक भावनाओं को आहत की. वकील इम्तियाज अली ने वसीम रिजवी पर ये केस दर्ज कराया है।

थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला तारीन निवासी वकील इम्तियाज अली खां, एजाज हसन खां, अजमल हसन खां, एनी इरशाद और नूरी मस्जिद इमाम मौलाना शरीफ ने संयुक्त रूप से 17 मार्च को थाना सदर बाजार में शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ तहरीर दी थी।

इसमें आरोप था कि वसीम रिजवी पर कई आपराधिक केस चल रहे हैं। कुछ केस में सीबीआई भी रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। अपनी सोची समझ रणनीति के तहत सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाकर न्यूज चैनल और समाचार पत्रों में साक्षात्कार देकर देश में धार्मिक उन्माद और अराजकता फैलाने का काम कर रहे हैं।

अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश, संचालक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

कुरान में किसी तरह की फेरबदल और किसी भी भाग या अंश को समाप्त नहीं किया जा सकता। तहरीर के आधार पर गुरुवार शाम थाना सदर बाजार में शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ आईपीसी की धारा 295-ए के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

Exit mobile version