Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Hero मोटो कॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल पर कसा कानूनी शिकंजा, शेयर में दिखी बड़ी गिरावट

Pawan Munjal

Pawan Munjal

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी 2-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पवन मुंजाल (Pawan Munjal) पर कानून का शिकंजा पहले से ज्यादा कस गया है।

दिल्ली पुलिस ने ब्रेन्स लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर्स की शिकायत पर केस दर्ज किया है। ये मामला फर्जी बिल बनाकर इनकम टैक्स में जमा करने और सर्विस टैक्स का फायदा उठाने का है। इन बिल को हीरो मोटोकॉर्प को मैन पावर सप्लाई करने वाली कंपनी के नाम पर बनाया गया था। पवन मुंजाल (Pawan Munjal)  के अलावा दिल्ली पुलिस ने विक्रम सीताराम कासबेकर, हरी प्रकाश गुप्ता, मंजुला बनर्जी और हीरो मोटो कॉर्प के खिलाफ दर्ज किया है। यह केस ब्रेन्स लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर रूप दर्शन पांडे की शिकायत के बाद अदालत के आदेश पर दर्ज किया है।

दिल्ली पुलिस ने पवन मुंजाल (Pawan Munjal) के खिलाफ 5 अक्टूबर 2023 को मामला दर्ज किया था। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120 B, 463,464, 467, 468, 471 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्हें मिलाकर कुल 5 लोगों का नाम एफआईआर में दर्ज है। इसमें कंपनी और उसके ऑफिसर्स विक्रम कास्बेकर और हरी गुप्ता शामिल हैं। साथ में मंजुला बनर्जी का नाम भी एफआईआर में, जो 2009 से 2010 के बीच में कंपनी ऑडिटर रही थीं।

5.95 करोड़ की हेरा-फेरी और जालसाजी का मामला

दरअसल ये मामला 2009 से 2010 केबीच ब्रेन्स लॉजिस्टिक्स के नाम पर 5,94,52,525 रुपये के फर्जी बिल बनाए जाने, पैसों की हेराफेरी करने और जालसाजी करने से जुड़ा है। ब्रेन्स लॉजिस्टिक्स का कहना है कि हीरो मोटोकॉर्प के साथ उसका कॉन्ट्रैक्ट 31 मार्च 2009 को खत्म हो गया था। ऐसे में उसके बाद जारी सभी बिल फर्जी हैं। इन फर्जी बिल के माध्यम से टैक्स की चोरी को अंजाम देने का आरोप भी हीरो मोटोकॉर्प पर लगा है।

ब्रेन्स लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड हीरो मोटोकॉर्प को ठेके पर मैन पावर की सप्लाई करती थी। कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद ब्रेन्स के नाम पर जो कथित फर्जी बिल जारी हुए हैं। उन पर हीरो मोटोकॉर्प की मुहर लगी हुई थी।

करीब 3 फीसदी तक टूटे शेयर

पवन मुंजाल (Pawan Munjal) के खिलाफ केस दर्ज होने की खबर का कंपनी के शेयर पर भी असर देखने को मिल रहा है। पवन मुंजाल की कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के शेयर में करीब 3 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली। सुबह कंपनी का शेयर करीब 17 रुपये की गिरावट के साथ 3021.10 रुपये के लेवल पर खुला था।

ग्रेजुएट के लिए यूपी में सरकारी नौकरी, सैलरी होगी 1.5 लाख से ज्यादा

वहीं दोपहर में इस खबर की वजह से कंपनी का शेयर 2946.80 रुपये तक गिर गया। हालांकि, बाद में शेयर में मामूली बढ़त देखने को मिली। दोपहर करीब 12.30 बजे हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 2950 रुपये के करीब कारोबार कर रहा था।

Exit mobile version