रामपुर। थाना शाहबाद क्षेत्र के एक गांव में शादीशुदा महिला से अवैध सम्बंध बनाकर वीडियो वॉयरल करने पर एक व्यक्ति के खिलाफ थाना शाहबाद में एफआईआर दर्ज।
एडिशनल एसपी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि एक शादीशुदा महिला जो कि 2 बच्चों की मां है उसने गांव के ही एक व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि उसने उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया वीडियो बनाई और वीडियो के आधार पर ही बार-बार ब्लैकमेल करता है और अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाता है। कहता है कि अगर उसने उसके साथ संबंध नहीं बनाए तो इस वीडियो को वायरल कर देगा।
व्यापारी से 11 लाख रूपए लूटे फिर कार समेत जिंदा जला दिया, जांच में जुटी पुलिस
महिला ने यह बात अपने पति और परिवार के लोगों को बताई तो उसने यह वीडियो वायरल कर दिया।महिला की तहरीर के आधार पर थाना शाहबाद में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है विवेचना की जा रही है वीडियो और अन्य सभी साक्ष्यों का परीक्षण करके जैसी स्थिति और रिपोर्ट होगी तदानुसार न्यायालय में प्रस्तुत कर दी जाएगी।
धारा 452,376,506 आईपीसी की ओर 67 आईटी एक्ट की लगाई गई है।