Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुंबई के पब में कोरोना नियमों की उड़ाई धज्जियां, सुरेश रैना समेत 34 पर एफआईआर

raina

raina

मुंबई। महाराष्ट्र पुलिस ने 34 लोगों के खिलाफ 188, 269, आईपीसी की 34 और एमएमडीए के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है। इसमें क्रिकेटर सुरेश रैना सहित कुछ अन्य हस्तियां शामिल हैं। महाराष्ट्र के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार तड़के मुंबई हवाई अड्डे के पास एक क्लब पर छापा मारा और यहां से 34 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने लगवाया कोरोना का टीका

राज्य सरकार द्वारा ब्रिटेन में फैले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन कोलेकर जारी चिंताओं के बीच सोमवार को नगर निगम क्षेत्रों में रात्रि कर्फ्यू घोषित किए जाने के बाद पुलिस की यह कार्रवाई हुई। एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने लगभग रात के दो बजे हवाई अड्डे के पास सहार इलाके में स्थित क्लब पर छापा मारा। यह मामला ड्रैगनफ्लाई पब में छापेमारी के बाद दर्ज किया गया है। दरअसल पब को अनुमति समय सीमा से ज्यादा समय तक खुला रखा गया और कोविड मानदंडों का पालन नहीं किया गया। यह जानकारी मुंबई पुलिस ने दी है।

सीमा पर सीजफायर के उल्लंघन का भारतीय सेना दे रही कड़ा जवाब

पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने क्लब में मौजूद 27 ग्राहकों और सात कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की प्रासंगिक धाराओं और धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश देने के लिए अवज्ञा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि पांच सितारा होटल में स्थित इस क्लब में कोरोना नियमों का पालन नहीं हो रहा था। किसी ने मास्क नहीं लगाया था और न ही सामाजिक दूरी का पालन हो रहा था।

Exit mobile version