Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में 18 लोगों पर एफआईआर दर्ज

Scholarship Scam

scholarship scam

लखनऊ। प्रदेश में सौ करोड़ से अधिक की छात्रवृत्ति घोटाले (Scholarship Scam) मामले में शनिवार को हजरतगंज थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। इसमें संस्थान के प्रबंधक सहित 18 लोगों को नामजद किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है उनमें एसएस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट मामपुर के चेयरमैन प्रवीण चौहान, एजुकेशन सोसाइटी एंड हाइजिया के वाइस प्रेसीडेंट इजहार हुसैन जाफरी, इसी ग्रुप में अली अब्बास जाफरी, सईद इशरत हुसैन जाफरी, हाइजिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी के रवि प्रकाश गुप्ता व ग्रुप से जुड़े अन्य अधिकारी-कर्मचारी, लखनऊ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एजुकेशन के संचालक डॉ. ओमप्रकाश ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन फर्रुखाबाद के चेयरमैन शिवम गुप्ता, डॉ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन एंड जीविका कॉलेज ऑफ फार्मेसी हरदोई के सेक्रेटरी रामगोपाल, आरपीपी इंटर कॉलेज हरदोई के प्रबंधक पूनम वर्मा, ज्ञानवती इंटर कॉलेज हरदोई विवेक कुमार पटेल, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौसगंज कछौना हरदोई के विवेक कुमार जगदीश प्रसाद वर्मा, फिनो पेमेंट बैंक के एरिया मैनेजर सचिन दुबे, एजेंट मो. साहिल अजीज, अमित कुमार मौर्य, तनवीर अहमद और जितेंद्र सिंह के नाम शामिल हैं।

हजरतगंज थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि यह मुकदमा सयुंक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल के आदेश पर हजरतगंज थाना में तैनात दरोगा दयाशंकर द्विवेदी की तहरीर पर दर्ज किया गया है। मामले में साक्ष्यों की जांच करते हुए अग्रिम कार्रवाई जारी है।

Exit mobile version