महाराष्ट्र में कोल्हापुर के इचलकरांजी स्थित इंदिरा गांधी मेमोरियल (आईजीएम) अस्पताल में मंगलवार को आग लग गई जिससे कर्मचारियों और मरीजों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज करने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले हाई-फ्लो मशीन में अचानक आग लग गई जिसके तुरंत बाद अस्पताल के गार्डों और अन्य कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाते हुये फायर हाइड्रेंट्स की मदद से आग बुझा दी और एक बड़े हादसे को टाल दिया।
केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर
पुलिस ने बताया कि घटना में काई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। एहतियात के तौर पर दो दमकल वाहन मौके पर पहुंच गये हैं।
सूत्रों ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला है।