Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोलकता एयरपोर्ट पर लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

fire at kolkata airport

fire at kolkata airport

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Netaji Subhash Chandra Bose International Airport) के डिपार्चर सेक्शन में बुधवार रात को भीषण आग लग गई। इस दौरान आग की तेज लपटें उठती दिखीं। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई। इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंची और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया।

जानकारी के मुताबिक आग डिपार्चर सेक्शन में चेक-इन काउंटर के पास लगी। इसके बाद सेक्शन 3 डिपार्चर के लिए बंद कर दिया गया। आग शार्ट सर्किट के कारण लगने की संभावना है, लेकिन सही कारण जांच के बाद स्पष्ट होगा। इसके लिए टीम जांच कर रही है। इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।

डिपार्चर लाउंज के डी पोर्टल एरिया में रात 9.10 बजे आग लग गई थी। डी पोर्टल वह जगह होती है, जहां यात्रियों को बोर्डिंग पास मिलते हैं। इसके बाद सिक्योरिटी चेक चौकी का एक हिस्सा भी आग की चपेट में आ गया। शुरुआत में एयरपोर्ट (Airport) के अंदर इनबिल्ट फायर फाइटिंग सिस्टम का इस्तेमाल आग बुझाने के लिए किया गया, लेकिन फिर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।

बिजली कटौती के चलते जनता कर रही त्राहि-त्राहि: अखिलेश यादव

आग लगने के बाद कई यात्रियों और एयरलाइन कर्मचारियों को सबसे पहले बाहर निकाला गया। एयरपोर्ट (Airport)  डायरेक्टर सी पट्टाभि ने बताया कि वह मौके पर हैं। आग पर काबू पा लिया गया है। कोई घायल नहीं हुआ। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

Exit mobile version