Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सेंसर और ब्लडप्रेशर मॉनिटर के साथ फायर-बोल्ट बीस्ट स्मार्टवॉच हुई लॉन्च

Fire-Bolt Beast watch Launched with Sensor and Blood Pressure Monitor

Fire-Bolt Beast watch Launched with Sensor and Blood Pressure Monitor

भारतीय बाजार में एक और स्मार्टवॉच लॉन्च हुई है। इस स्वदेशी ब्रैंड ने शुक्रवार को अपनी फायर-बोल्ट बीस्ट स्मार्टवॉच को भारतीय बाजार में उतारा है। यह नए जमाने की स्मार्टवॉच है जिसे लेकर दावा है कि इसमें इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन 1.69 इंच की स्क्रीन के साथ-साथ फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टवॉच में 500 निट्स पीक ब्राइटनेस की रेटिंग के साथ अपने सेगमेंट की सबसे ब्राइट स्क्रीन दी गई है। यह स्मार्टवॉच मात्र 3,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।इस स्मार्टवॉच में खून में ऑक्सीजन के स्तर को बताने वाला एसपीओ2 मॉनिटर, चौबीसों घंटे दिल की गति पर नजर रखने वाला मॉनिटर और ब्लड प्रेशर ट्रैकर दिया गया है।

Samsung जल्द लॉन्च करेगा अपना Galaxy Z Flip3 , डिज़ाइन आया सामने

फायर-बोल्ट बीस्ट की एक और खासियत इसमें दिया गया मेडिटेटिव ब्रीदिंग फीचर है। इस फीचर की सहायता से यूजर को ब्रीदिंग एक्सरसाइज करने में सहायता मिलती है।इसमें दिए गए मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड के अलावा इसके इंटेलिजेंट स्पोर्ट्स एंड फिटनेस ट्रैकिंग सिस्टम की मदद से यूजर्स अपनी रोजमर्रा की गतिविधियों पर पूरी नजर रख सकते हैं। इसके अलावा, इसमें नींद की गुणवत्ता को ट्रैक करने का मॉनिटर भी है। यह बताता है कि यूजर ने कितनी देर तक गहरी नींद का मजा लिया और कितने देर के लिए नींद हल्की रही।नई लॉन्चिंग पर फायर-बोल्ट के सह-संस्थापक आयूषी और अर्नव किशोर ने कहा, ‘नई फायर-बोल्ट बीस्ट में वे सभी जरूरी फीचर्स दिए गए हैं जिनकी स्वास्थ्य और फिटनेस पर नजर रखने के लिए जरूरत पड़ती है।

Thomson लेकर आया है बड़ा तौफा, 75 इंच का स्मार्ट टीवी अब मात्र 9,499 में

इस स्मार्टवॉच से दिल और ब्लड प्रेशर के साथ-साथ खून में ऑक्सीजन स्तर पर भी नजर रखी जा सकती है, इसलिए महामारी के वर्तमान समय में यह स्मार्टवॉच काफी महत्व रखती है।’बीस्ट में पूरी तरह मैटिलिक बॉडी दी गई है। यह जबरदस्त बैटरी पावर के साथ आती है जो लगातार इस्तेमाल किए जाने पर भी कम से कम 8 दिनों तक चलती है। इसके अलावा, फुल पावर स्टैंडबाई मोड पर बैटरी 15 दिनों तक चलती है। इसकी अन्य विशेषताओं में म्यूजिक कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल और मौसम का पूर्वानुमान देना भी शामिल है। आईपी67 सर्टिफिकेशन के साथ आने वाली यह स्मार्टवॉच पसीने और पानी से भी सुरक्षित रहती है। नेविगेशन के लिए दिए आसान रोटेटिंग बटन से मोड और फीचर्स के बीच आसानी से स्विच किया जा सकता है

 

Exit mobile version