Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन स्टेशन पर लगी आग, 13 अग्निशमन वाहनों ने पाय काबू

Fire breaks out at under-construction bullet train station

Fire breaks out at under-construction bullet train station

साबरमती। गुजरात के निर्माणाधीन साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन (Bullet Train Station) पर शनिवार की सुबह आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई। 13 अग्निशमन वाहनों तत्काल मौके पर भेजा गया और आग को काबू में कर लिया गया। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, यह आग निर्माण स्थल के एक हिस्से पर लगे अस्थायी शटरिंग (जैसे लकड़ी या धातु) से लगी।

शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि वेल्डिंग से निकली चिंगारी के कारण यह आग लगी। बयान में कहा गया, किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है। एनएचएसआरसीएल के अधिकारी साइट पर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

बुलेट ट्रेन परियोजना

साबरमती स्टेशन मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना का हिस्सा है, जो 508 किलोमीटर लंबी है। यह परियोजना गुजरात (352 किलोमीटर) और महाराष्ट्र (156 किलोमीटर) को जोड़ने वाली है, जिसमें मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद/नाडियाड, अहमदाबाद और साबरमती में कुल 12 स्टेशन बनाए जाएंगे।

Exit mobile version