Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बुर्ज खलीफा के पास 35 मंजिला इमारत में लगी आग

fire

Fire breaks out in building near Burj Khalifa

दुबई। दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) के पास एक 35 मंजिला इमारत में सोमवार तड़के आग (Fire) लग गई। यह स्पष्ट नहीं हो सका कि आग में कोई घायल हुआ है या नहीं। फिलहाल, आग को बुझा दिया गया है।

यह इमारत अमीरात में राज्य समर्थित डेवलपर एमार के 8 बुलेवार्ड वॉक नामक टावरों की एक शृंखला का हिस्सा है। घंटों की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। लोगों ने इमारत से धुआं निकलने की सूचना संबंधित विभागों को दी।

EWS आरक्षण पर SC की मुहर, केंद्र सरकार की बड़ी जीत

हालांकि, पुलिस व इमारत के अधिकारियों ने आग लगने की पुष्टि नहीं की है। इससे पहले 2015 में भी बुर्ज खलीफा के पास ‘एड्रेस डाउनटाउन’ में आग लग चुकी है।

Exit mobile version