Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पटाखा बाजार में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

massive fire in ferry

fire in ferry

उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के मोतीपुर क्षेत्र में बुधवार देर शाम पटाखा बाजार की एक दुकान में लगी आग ने 12 अन्य दुकानो को चपेट में ले लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मिहींपुरवा में स्थित नवयुग इंटर कॉलेज परिसर में पटाखा की दुकान लगी हुई है जहां काफी संख्या में ग्रामीण बाजार पहुंचकर खरीदारी कर रहे थे। इस बीच एक पटाखा की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे क्षेत्र को आगोश में ले लिया। एक-एक कर पटाखा की दुकान में आग फैलती चली गई। इससे दुकानदार और ग्रामीणों में भगदड़ मच गई सभी ने भागकर जान बचाई।

थाना अध्यक्ष बृज आनंद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फायर कर्मियों की सूचना दी गई। फायर कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पटाखा बाजार में 13 दुकानों का सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। उन्होंने बताया कि 50 लाख से अधिक की संपत्ति नुकसान हुआ है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही आग लगने के कारणों का पता चल सकता है।

उपजिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि राजस्व कर्मियों की रिपोर्ट पर को मुआवजा दिया जाएगा। थानाध्यक्ष बृजानंद सिंह ने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि लोग अपने को बचाने के लिए भागते रहे। अग्निकांड में गोले धूम धड़ाका कर दगते रहे।

शासन का स्पष्ट निर्देश है कि पटाखा बाजार कस्बे से दूर लगाया जाए। लेकिन मोतीपुर तहसील प्रशासन और पुलिस की शिथिलता का आलम यह है कि पटाखा बाजार में कस्बे के नवयुग इंटर कॉलेज परिसर में ही लगा दिया। आग से बचाव के सुविधा भी मौजूद नहीं थी। जिसका खामियाजा व्यापारियों को उठाना पड़ा हालांकि कोई जनहानि नहीं हुआ है।

Exit mobile version