Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एफिल टॉवर में लगी आग से हड़कंप, हजारों लोगों को बाहर निकाला गया

Eiffel Tower

Eiffel Tower

पेरिस में प्रतिष्ठित एफिल टॉवर (Eiffel Tower) में आग लगने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पूरे टॉवर को खाली करा लिया गया। जानकारी के मुताबिक, आग टॉवर के लिफ्ट में लगी थी जिसके बाद पूरे टॉवर का खाली कराना पड़ा। टॉवर पर मौजूद पर्यटकों को ऐतिहासिक स्थल से दूर ले जाया गया। क्रिसमस की पूर्व संध्या होने की वजह से टॉवर पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। हालांकि, समय रहते सभी को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया। वहीं, घटना के बाद एफिल टॉवर (Eiffel Tower) को बंद कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

मिरर यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, टॉवर की देखरेख करने वाली कंपनी SETE के प्रवक्ता के अनुसार अलार्म एक एलिवेटेड पावर रेल में शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। इसी तरह की समस्या ऐतिहासिक भवन की दूसरी मंजिल और टॉप फ्लोर भी देखने को मिली। शॉर्ट सर्किट के बाद सुबह 10.50 बजे अलार्म बजने लगा। प्रवक्ता ने कहा कि मौजूदा सुरक्षा प्रक्रियाओं के अनुसार हमने एफिल टॉवर (Eiffel Tower) को हमने खाली करा दिया है।

गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, कई जवान घायल

हालांकि प्रारंभिक रिपोर्टों और सोशल मीडिया पोस्टों के वायरल होने के बाद अधिकारियों ने साफ किया कि कोई आग नहीं लगी थी और कोई भी पर्यटकों को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि जिस समय शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी उस समय टॉवर में करीब 1200 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

क्रिसमस की पूर्व संध्या पर उमड़ी थी भीड़

आमतौर पर क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बड़ी संख्या में पर्यटक एफिल टॉवर (Eiffel Tower) घूमने के लिए पहुंचते हैं। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ। क्रिसमस की पूर्व संध्या होने की वजह से बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचे हुए थे, इस बीच कुछ पर्यटकों ने धुंआ निकलते देखा और फिर अलार्म भी बजने लगा। इसके बाद वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। एफिल टॉवर पर हर दिन करीब 25 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचते हैं।

Exit mobile version