कानपुर। जाजमऊ थानाक्षेत्र में शनिवार दोपहर को एक जूता कारखाने (Shoe Factory) में आग (Fire) लग गई। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दस्ता ने स्थानीय लोगों के साथ आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है।
जाजमऊ थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाले अतीवा उर्फ उस्मान का मोतीनगर के छबीलेपुरवा में जूता कारखाना है। आज दोपहर कारखाने में अचानक संदिग्ध हालत में आग लग गई और देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आग से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। लोगों की सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दस्ता ने आग को बुझाने में जुट गई।
भारत में बैन हुआ VLC MediaPlayer, ये है बड़ा कारण
इस संबंध में थाना प्रभारी का कहना है कि प्ररांभिक जांच में अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी और इसमें कितने का नुकसान हुआ है उसका आकलन मालिक द्वारा किया जा रहा है।