मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई स्थित लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर आ रही एक ट्रेन (Train) के डिब्बे में सोमवार सुबह आग लग गई। इस घटना में किसी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया गया है कि ठाणे जिले के पास यह आग ब्रेक बाइंडिंग की वजह से ट्रेन के एक पहिए में लगी थी। इस आग पर तुरंत ही काबू पा लिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि गोरखपुर जा रही इस ट्रेन (Train) को ठाणे जिले के ठाकुरली स्टेशन पर ही रोक लिया गया। इसके एस-8 कोच में आई गड़बड़ी को बाद में ठीक कर लिया गया। ठाकुरली स्टेशन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर है।
ईको कार और बस की टक्कर में एक की मौत, सात बच्चे घायल
इस घटना के बाद यात्रियों में डर फैल गया। उन्होंने तुरंत ही ट्रेन (Train) में सवार रेलवे स्टाफ को इसकी सूचना दी। आग बुझाने के 20 मिनट बाद ही इस ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया।