मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बंगले मन्नत (Mannat) के पास एक बिल्डिंग में भीषण आग (Fire) लग गई है। ये आग 14वें फ्लोर पर लगी है और मौके पर दमकल की आठ गाड़ियां मौजूद हैं। अभी आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। जिस बिल्डिंग में आग लगी है उसका नाम ‘जिवेश’ है। कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
जानकारी के लिए बता दें कि शाहरुख खान का बंगला बांद्रा में स्थित है जहां पर और भी कई बड़े सेलेब्स रहते हैं। ऐसे में ये इलाका हाई प्रोफाइल माना जाता है। जैसे ही दमकल को इस आग की सूचना मिली, उनकी तरफ से तुरंत मौके पर आठ गाड़ियां भेजी गईं। बताया जा रहा है कि इस आग की वजह से हताहत नहीं हुआ है।
ये आग कैसे लगी है, अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें धुंए का गुबार साफ देखने को मिल रहा है।
IPL 2022: KKR ने मुंबई से छीनी जीत, 52 रनों से दी मात
वहीं अगर मन्नत की चर्चा करें तो इसका असली नाम Villa Vienna हुआ करता था। लेकिन वर्ष 2001 में शाहरुख खान की बंगले के मालिक से मुलाकात हुई और किंग खान ने Bai Khorshed Bhanu Sanjana Trust ये बंगला खरीदा।
खबरों के मुताबिक शाहरुख खान ने ये बंगला उस वक्त 13.32 करोड़ में खरीदा था। शाहरुख खान के बंगला खरीदने के 4 साल तक ये Villa Vienna के नाम से ही रजिस्टर्ड था। फिर साल 2005 में ऑफिशियली इस बंगले का नाम मन्नत रखा गया।