Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भीषण आग में फेमस टीवी सीरियल का सेट जलकर खाक, मची अफरा तफरी

Fire

Gham Hai Kisi Ke Pyar Mein

टीवी सीरियल ‘गम है किसी के प्यार में’ (Gham Hai Kisi Ke Pyar Mein) के सेट पर आग (Fire) लगने से अफरा तफरी मच गई। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी। अग्निकांड में कोई घायल नहीं हुआ है।

सूत्रों के अनुसार टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार’ (Gham Hai Kisi Ke Pyar Mein) के सेट पर एक एक्शन सीन शूट किया जा रहा था। इस शूट में आग (Fire) का भी सीन शामिल था। इसी बीच लापरवाही के चलते सेट में आग लग गई। आग लगने से सेट पर अफरा- तफरी मच गई।

आग में सीरीज के सेट पर मौजूद तमाम सामान जलकर खाक हो गया है। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आग की वजह से सीरीज के मेकर्स को काफी नुकसान हुआ है। शो के सेट पर लगी आग का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ग़दर के प्रमोशन के दौरान शर्म से लाल हुए सनी देओल

वायरल वीडियो में आग लगने के बाद लोग आग बुझाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में आसमान में काला धुआं भी देखा जा सकता है। ‘गुम है किसी के प्यार में’ के सेट से वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो को देखकर कई लोग हैरान हैं।

Exit mobile version