Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कापर अलायंस कंपनी में विस्फोट के बाद लगी आग, दो मजदूरों की मौत

Lithium Battery Factory

Lithium Battery Factory

मुंबई। जलगांव जिले के सुनसगांव क्षेत्र में दिया कापर अलायंस कंपनी में शुक्रवार को विस्फोट के बाद लगी आग में दो मजदूरों की मौत हो गई।

इस दुर्घटना में एक घायल मजदूर का इलाज नजदीकी अस्पताल में हो रहा है। मृतकों में काशीनाथ सुरवाड़े जलगांव का तथा दूसरा खेमसिंह पटेल छत्तीसगढ़ का निवासी था। मामले की छानबीन जलगांव पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

जलगांव पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रकाश वानखेड़े के अनुसार आज दोपहर एक बजे कंपनी में तेल से भरे टैंक के पास वेल्डिंग का काम हो रहा था। अचानक वहां पर शार्ट सर्किट के बाद जोरदार विस्फोट हो गया। इसके बाद कंपनी में आग लग गई।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पास ही खेत में काम करने वाले किसान तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाना शुरू कर दिया लेकिन दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।

मुख्यमंत्री शिवराज और कमलनाथ की हुई मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

यह जानकारी मिलने पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और दोनों मृतक मजदूरों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक घायल को अस्पताल में पहुंचाया गया है और मामले की गहन छानबीन जारी है।

Exit mobile version