Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर के बाद लगी भीषण आग, जिंदा जल गए दोनों ड्राइवर

Fire broke out after collision of two trucks

Fire broke out after collision of two trucks

महोबा। कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार रात दो ट्रकों में आमने-सामने की टक्कर (Collision of Trucks) के बाद आग (Fire) लग गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद क्रेन की मदद से दोनों ट्रकों को अलग किया गया। जिला अपर पुलिस अधिक सत्यम ने घटना की पुष्टि की है।

यह हादसा महोबा जनपद के खन्ना थाना क्षेत्र के सीमा पर हुआ। जलते ट्रकों को देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों की मदद से आग (fire) पर काबू पाया।

इसके बाद क्रेन की मदद से दोनों ट्रकों को अलग करा ट्रक की बॉडी में फंसे कानपुर देहात के रहने वाले ट्रक चालक 30 वर्षीय राजकुमार पाल पुत्र रमेश चंद्र पाल और उन्नाव जनपद के सेहरामऊ के भैसोरा निवासी 35 वर्षीय विपिन मौर्य पुत्र सज्जन लाल के शवों को बाहर निकाला जा सका।

‘मेरा और पीलीभीत का रिश्ता प्रेम और विश्वास का है’, टिकट कटने के बाद वरुण गांधी का छलका दर्द

मृतक राजकुमार पाल के परिजनों के अनुसार वह लखनऊ से कबरई ग्रिट लेने आ रहा था । राजकुमार के परिवार में पत्नी सरिता, दो संतान बेटी अंशिका और बेटा अंश हैं। जिला अपर पुलिस अधिक सत्यम ने बताया कि यातायात अब सामान्य है।

Exit mobile version